नई दिल्ली। भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान में बसे आतंकवादियों के ठिकानों पर कहर बनकर टूटा है। भारत के एयर स्ट्राइक में अभी तक 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर समाने आई है। इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। वे भारत की इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना की तारीफ किए है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक हमलों का स्वागत करता हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि पहलगाम जैसी घटना फिर कभी न हो। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के 15 दिन बाद भारत ने इस बड़े हमले को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने बुधवार रात करीब 01: 28 मिनट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। भारतीय हमलों में आतंकी हाफिज सईद का नामोनिशान मिटा दिया गया। पाकिस्तान के लश्कर के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है।