नई दिल्ली। युद्ध शुरू होने से पहले भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान एक एयर स्ट्राइक से ही घुटनों के बल पर आ गया है। भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई के बाद बैकफुट पर आ गया है। जंग से पहले ही पाकिस्तान ने ‘युद्धविराम’ करने पर सहमति जताई है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम अपनी रक्षा करेंगे। पाकिस्तानी क्षेत्र में भारत के हमले के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम भी कुछ नहीं करेंगे अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है।
ख्वाजा आसिफ ने ये धमकी भी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध या संरचना बनाई, तो पाकिस्तान की सेना उस पर हमला करेगी। अब जबकि, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकाने मिट्टी में मिलाए हैं, तो ख्वाजा आसिफ का ये बयान साफ कर रहा है कि पाकिस्तान की फौज में वो दम नहीं कि वो भारत की सेना का मुकाबला कर सके।
बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने अपनी ताकत दिखाने के लिए बीते दिनों अब्दाली नाम की बैलिस्टिक मिसाइल और हत्फ नाम की मिसाइल का परीक्षण किया था। अब जबकि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमला किया, तो उसकी बोलती बंद हो गई है।
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ली थी। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछा था। उनसे कलमा पढ़ने को कहा था। इसके अलावा कुछ पर्यटकों की पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखने के बाद गैर मुस्लिम होने की पुष्टि की थी। पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले में एक मुस्लिम युवक की जान भी गई थी।