Home Uncategorized ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी...

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी बोलीं- यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले का जबरदस्त बदला लिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी की और उनको मिट्टी में मिला दिया। इस पर अब पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी का एक बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी। उन्होंने कहा भारत ने सिंदूर उजड़ने का बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर का नाम देखकर मैं बहुत रोई।

शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इस जवाबी कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। बेटे को खोने का गम अभी भी उनके लिए हरा है और ऐसे में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने उनके कलेजे को ठंडक दी है। संजय द्विवेदी ने इस जवाबी कार्रवाई की सराहना की और पीएम मोदी को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बेटे की मौत का बदला भारत ने ले लिया है।