Home मध्यप्रदेश जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में आयोजित नेशनल लोक अदालत दि.13.09.2025 संपन्न

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में आयोजित नेशनल लोक अदालत दि.13.09.2025 संपन्न

इंदौर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, इंदौर क्रमांक 2 के अध्यक्ष श्री विकास राय द्वारा बताया गया कि आदेश अनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन दि.13.09.2025 को किया गया जिसमें मुख्य जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक 2 इंदौर में 14 एवं संबंध जिला आयोग इंदौर क्रमांक में 19 जिला आयोग मंडलेश्वर में 29 इस प्रकार कुल 62 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया जिसमें कुल 55,70,827/- रु के अवार्ड पारित किए गए।