वॉशिंगटन। अब तक रूस और यूक्रेन के युद्ध के मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ही व्लादिमिर पुतिन के देश की मदद करने वाले राष्ट्रों को 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे थे। अब उत्तर अटलांटिक सहयोग संगठन यानी नाटो के चीफ मार्क रुट ने भी भारत के साथ चीन और ब्राजील को धमकी दी है।
नाटो के चीफ मार्क रुट ने कहा कि अगर आप चीन के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, तो आपको यह समझना होगा कि रूस के साथ व्यापार जारी रखने का भारी नुकसान हो सकता है।
रूट ने बुधवार को अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इन तीनों देशों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालना चाहिए, ताकि वह शांति वार्ता को गंभीरता से लें।
रूट ने तीनों देशों पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ये देश रूस से तेल और गैस खरीदना जारी रखते हैं तो इन देशों पर 100% सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
नाटो चीफ मार्क रुट ने ये भी कहा कि इन तीनों देशों के लिए मेरा खास कहना है कि अगर आप बीजिंग या दिल्ली में रहते हैं या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, तो आपको इस पर गौर करना चाहिए, क्योंकि ये आपको बहुत प्रभावित कर सकता है।
मार्क रुट ने आगे कहा कि कृपया व्लादिमिर पुतिन को फोन कर बताएं कि उनको शांति वार्ता के लिए गंभीर होना पड़ेगा। नाटो चीफ ने कहा कि ऐसा न होने पर ब्राजील, भारत और चीन पर बड़े तौर का प्रतिकूल असर पड़ेगा।
मार्क रुट ने बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर पुतिन ने 50 दिन में यूक्रेन से युद्ध नहीं रोका, तो रूस की मदद करने वाले देशों पर वो 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। खास बात है कि ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील का नाम नहीं लिया था। जबकि, नाटो चीफ मार्क रुट ने तीनों देशों का नाम लिया है।