संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती निकाली है. इसके अंतर्गत बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट की 506 वैकेंसी है. अगर आप भी सीएपीएफ में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर करना है. यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है.
असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं. इसके लिए भारतीय नागरिक होने के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. गैर भारतीय नागरिक आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए केंद्र सरकार से लिखित रूप से सहमति लेनी होगी.
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की वैकेंसी
सीमा सुरक्षा बल (BSF): 186 रिक्तियां
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 120 रिक्तियां
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 100 रिक्तियां
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 58 रिक्तियां
सशस्त्र सीमा बल (SSB): 42
आवेदन प्रक्रिया
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन upsconline.nic.in पर जाकर करना है. लेकिन सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर नए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म (OTR) भरना होगा. ओटीआर पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. अगर किसी ने यूपीएससी की किसी अन्य परीक्षा के लिए ओटीआर पूरा कर रखा है उसे फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं करना है. एक बार ओटीआर भरने पर वह लाइफ टाइम वैलिड रहता है.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
-उम्र सीमा : उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. महिला, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.