Home देश शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, 74,400 के पार सेंसेक्स, 22,600 के...

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, 74,400 के पार सेंसेक्स, 22,600 के करीब निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार का धमाकेदार सफर जारी है और घरेलू बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऐतिहासिक शिखर छू लिया है. केवल 10 दिनों के भीतर सेंसेक्स-निफ्टी ने तीसरी बार ऑलटाइम हाई का नया लेवल बनाया है. बैंक निफ्टी ने 48,000 का लेवल छू लिया है और मिडकैप इंडेक्स पहली बार 50,000 के लेवल के पार निकला है. बैंक निफ्टी के साथ मेटल स्टॉक्स भी जबरदस्त तेजी पर हैं.

कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स रिकॉर्ड 537 अंक या 0.73 फीसदी की ऊंचाई के साथ 74,413.82 पर खुला है जो कि इसका ऐतिहासिक ऊंचा लेवल है. एनएसई का निफ्टी 157.45 अंक या 0.70 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 22,592.10 पर ओपन हुआ है.

बाजार की शुरुआत से ही सेंसेक्स-निफ्टी में चौतरफा तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और केवल 2 शेयरों में गिरावट बनी हुई थी. एनएसई निफ्टी के 50 में से 45 शेयर ऊंचाई के साथ ट्रेड कर रहे थे जबकि 5 शेयर ही सिर्फ गिरावट के दायरे में दिखाई दे रहे थे.

बैंक और मेटल शेयरों का जलवा
बैंकिंग और मेटल्स शेयरों का जलवा बरकरार है और आज बाजार को शानदार तेजी पर ले जाने में इनका सबसे बड़ा सपोर्ट दिख रहा है. बैंक निफ्टी ने बाजार खुलने के साथ ही 48,254.65 का हाई बनाया और ये अपने ऑलटाइम हाई 48,636.45 के बेहद पास आ चुका है.

बाजार का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ के बिलकुल करीब
बीएसई पर बाजार का मार्केट कैप 399.99 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हो चुका है और ये 400 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के मुुहाने पर खड़ा है. ये शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है और शानदार मुकाम पर भारतीय शेयर बाजार आया है.

किन शेयरों में है उछाल
बीएसई सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक 2.25 फीसदी ऊपर चढ़कर बाजार को भरपूर उछाल दिला रहा है. एनटीपीसी 1.28 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.89 फीसदी ऊपर हैं. पावरग्रिड 0.73 फीसदी चढ़ा है और कोटक महिंद्रा बैंक 0.65 फीसदी की शानदार बढ़त पर है. इनके अलावा टाटा के कई शेयर ऊपर हैं जैसे टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन और टीसीएस. इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एचयूएल और एलएंडटी के शेयर भी बीएसई पर जोरदार उछाल दिखा रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर्स में बैंकिंग शेयरों का कब्जा
निफ्टी के टॉप गेनर्स में पांचों शेयर बैंकिंग सेक्टर से हैं. इनमें एचडीएफसी बैंक 2.84 फीसदी ऊपर है और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.52 फीसदी चढ़ा है. इनके अलावा बंधन बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर हैं.