Home देश भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘रेमल’, 135 KM प्रति घंटे की...

भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘रेमल’, 135 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं आज रविवार को IMD ने इसके अपडेट को लेकर सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ का पाथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर सागर द्वीप समूह के दक्षिण पूर्व में लगभग 290 किमी, खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण पूर्व में 300 किमी और कैनिंग (डब्ल्यूबी) के दक्षिण पूर्व में 320 किमी पर है.

 

रेमल के असर से हवा की रफ्तार 135 KM/h तक होगी

विभाग ने बताया कि ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा।

चक्रवात रेमल भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील

चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है.

चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू

चक्रवात रेमल का असर कोलकाता में दिखना शुरू हो गया है. कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है. समुद्र तट पर 1 मीटर की लहरें उठने लगी हैं.

भारतीय नौसेना ने चक्रवात ‘रेमल’ के मद्देनजर तैयारी शुरू की
भारतीय नौसेना ने चक्रवात रेमल के बाद एक विश्वसनीय मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है. नौसेना मुख्यालय में स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय द्वारा व्यापक प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है. चक्रवात रेमल, जिसके गंभीर चक्रवात में बदलने की आशंका है, सागर द्वीप, पश्चिम बंगाल और खेपुपारा, बांग्लादेश के बीच टकराने का अनुमान है

चक्रवात ‘रेमल’ की निगरानी के लिए सुंदरबन में कंट्रोल रूम स्थापित

IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. ‘रेमल’ की निगरानी के लिए सुंदरबन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

चक्रवात भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील; रविवार रात बंगाल, बांग्लादेश के तटों से टकराएगा
IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और रविवार रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकराने की आशंका है. इस प्री-मॉनसून सीज़न में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी एक अपडेट के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात ‘रेमल’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और खेपुपारा से लगभग 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था.