Home देश आईपीओ बाजार में रिकॉर्ड रैली, फिर भी इन नए शेयरों ने कराया...

आईपीओ बाजार में रिकॉर्ड रैली, फिर भी इन नए शेयरों ने कराया निवेशकों का नुकसान

जनवरी से अब तक बाजार में एसएमई सेगमेंट में अकेले 100 से ज्यादा आईपीओ आए हैं, जबकि मेनबोर्ड 30 से ज्यादा आईपीओ देख चुका है.सिर्फ मेनबोर्ड पर देखें तो जिस हिसाब से आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, इस साल नया रिकॉर्ड बन सकता है. आईपीओ का नया रिकॉर्ड उनकी कुल संख्या और जुटाई गई रकम की कुल वैल्यू दोनों हिसाब से बन सकता है.मेनबोर्ड पर जनवरी से अब तक जिन 30 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं, उन्होंने मिलकर बाजार से लगभग 30 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.इस साल के बड़े आईपीओ में भारती हेक्साकॉम (4,275 करोड़ रुपये), आधार हाउसिंग फाइनेंस (3 हजार करोड़ रुपये) और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (2,615 करोड़ रुपये) शामिल हैं.इस साल अब तक आए आईपीओ में से कइयों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने निवेशकों की झोली भर दी. वहीं दूसरी ओर कुछ आईपीओ ने निराश किया और अपने निवेशकों का नुकसान करा दिया. आज हम ऐसे ही कुछ आईपीओ के बारे में बताने जा रहे हैं.जनवरी से अब तक कम से कम 10 ऐसे आईपीओ बाजार में लॉन्च हुए हैं, जो अभी भी अपने इश्यू प्राइस की तुलना में कुछ नीचे भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.उनमें कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड, ईपैक ड्यूरेबल्स लिमिटेड, जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड, गोपाल स्नैक्स लिमिटेड, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड, एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड, आर के स्वामी लिमिटेड, जे जी केमिकल्स लिमिटेड और राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड शामिल हैं.