Home देश POK भारत का है, हम उसको लेकर रहेंगे, हमें कोई नहीं रोक...

POK भारत का है, हम उसको लेकर रहेंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता, बिहार में बोले गृह मंत्री अमित शाह- एटम बम से नहीं डरते

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर और सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ में चुनावी सभा को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो. मैं आज यहां से कहना चाहता हूं कि PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे.

जिन्होंने पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और किसान के अविकास की नींव रखी. मुझे आज कहते हुए गर्व हो रहा है कि नरेन्द्र मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर सभी पिछड़ों का सम्मान करने का काम किया. वहीं इस दौरान अमित शाह ने कहा कि ये पूरा क्षेत्र एक जमाने में नक्सलवाद से त्रस्त था. नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि मेरे पास पांचवें चरण तक की रिपोर्ट है. 5 चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं. अब बाकी के चरण 400 पार कराने के लिए हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय दलित कल्याण के लिए उनका बजट मात्र 41 हजार करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 1 लाख 65 हजार करोड़ करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं, जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है.

अमित शाह ने कहा कि मेरे पास पांचवें चरण तक की रिपोर्ट है. 5 चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं. अब बाकी के चरण 400 पार कराने के लिए हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय दलित कल्याण के लिए उनका बजट मात्र 41 हजार करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 1 लाख 65 हजार करोड़ करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं, जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है.