Home देश एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा...

एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा होगा

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) ने शेयरधारकों को खुशखबरी देते हुए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. एचडीएफसी बैंक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पता चला है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर निवेशकों को 19.5 रुपये का डिविडेंड (HDFC Bank Dividend) मिलेगा. बैंक ने कहा कि यह फैसला एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा. बैंक ने यह जानकारी शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को भी दी है.

चौथी तिमाही में 16,511 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने डिविडेंड के फैसले को मंजूरी दे दी है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसे 16,511 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. यह आंकड़ा पिछली तिमाही के 16,373 करोड़ रुपये से 0.84 फीसदी ज्यादा है. विशेषज्ञों ने बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 16,576 करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान जताया था. बैंक के वित्तीय नतीजों की सालाना आधार पर तुलना नहीं की जा सकी है क्योंकि पिछले साल एचडीएफसी बैंक और उसकी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) का विलय हो गया था.

एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू 47,240 करोड़ रुपये रहा
एचडीएफसी बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) भी पिछली तिमाही के 28,470 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,007 करोड़ रुपये हो गई है. विशेषज्ञों का अनुमान था कि यह आंकड़ा 29,172 करोड़ रुपये रहेगा. चौथी तिमाही ने बैंक का एनपीए 1.24 फीसदी रहा है. नेट एनपीए भी पिछली तिमाही के 0.31 से बढ़कर 0.33 फीसदी हो गया है. एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू भी जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 47,240 करोड़ रुपये रहा है. इसमें बैंक की सब्सिडियरी एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज (HDFC Credila Financial Services) की हिस्सेदारी बेचकर मिले 7340 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

पिछले वित्त वर्ष में 64,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 64,060 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. शुक्रवार को बैंक के शेयर (HDFC Share) बीएसई (BSE) पर 2.46 फीसदी ऊपर जाकर 1531.30 रुपये पर बंद हुए थे.