नवरात्र के पहले दिन शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. इसके साथ ही सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज यानी 9 अप्रैल को पहली बार सेंसेक्स 75000 और निफ्टी 22700 के पार खुला. प्री-ओपनिंग में स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी स्टॉक हरे निशान पर थे. फिलहाल सेंसेक्स 295 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 75040 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 87 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 22750 के ऊपर नजर आ रहा है. पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 8 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 22,650 से ऊपर मजबूत के साथ क्लोज हुआ था. कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 494.28 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 74,742.50 पर और निफ्टी 152.60 अंक या 0.68 फीसदी ऊपर 22,666.30 पर बंद हुआ था.
मार्केट में इस तेजी को देखते हुए कई एक्सपर्ट्स बुलिश हैं और इसका फायदा उठाने के संकेत दे रहे हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में यह तेजी लार्ज-कैप के बेहतर प्रदर्शन से आई है. उन्होंने बताया कि इस प्रवृत्ति के जारी रहने की संभावना है.”
स्टॉक ब्रोकर्स मौजूदा समय में लार्ज-कैप बैंकिंग शेयरों में ज्यादा भरोसा करते हुए दिख रहे हैं. बैंकिंग प्रमुख कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजों की उम्मीदें बहुत सकारात्मक होने की संभावना है. कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म्स ने सबसे अधिक संख्या में ‘बाय’ कॉल वाले स्टॉक में दिग्गज बैंकिंग कंपनियों को शामिल किया है. इनमें आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और इंडसइंड जैसे बैंक शामिल हैं. आइये जानते हैं स्टॉक ब्रोकर्स ने इन शेयरों पर क्या राय दिए हैं…
कंपनी बाय काॅल होल्ड काॅल सेल काॅल
आईसीआईसी बैंक 49 3 0
एक्सिस बैंक 45 4 0
एडीएफसी बैंक 45 5 0
इंडसइंड बैंक लिमिटेड 44 4 1
मारुति सुजुकी लिमिटेड 41 6 3
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 41 7 3
माहिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड 36 5 0
अल्ट्राटेक सिमेंट 36 5 2
आईटीसी लिमिटेड 35 2 1
सन फाॅर्मा 34 6 1
आईसीआईसीआई बैंक में ‘बाय’ कॉल की संख्या सबसे अधिक है, 49 ब्रोकरेज फर्मों ने निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है, जबकि केवल तीन विशेषज्ञों ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है. वहीं, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक, दोनों के लिए 45 ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक खरीदने की सिफारिशें की हैं, इनमें चार और पांच ‘होल्ड’ कॉल भी हैं.