Home देश बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम जून में हो रही खत्म, जल्द से...

बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम जून में हो रही खत्म, जल्द से जल्द करें निवेश

देश के कई बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है. इन स्कीम्स में निवेश करके आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उनमें से कई स्कीम्स की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है. जानते हैं कौन से बैंकों द्वारा यह स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर किया जा रहा है और इसमें ग्राहकों को कितना ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.

IDBI बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FDs) की शुरुआत की है. इस स्कीम में सामान्य के साथ-साथ सीनियर सिटीजन भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की अवधि 300 दिनों की है. 300 दिन की इस स्पेशल एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं 375 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ मिल रहा है. वहीं 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.20 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.70 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है. इस स्कीम की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है.

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक के अलावा इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए 300 और 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. Ind Super 300 Day की स्पेशल एफडी स्कीम सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं Ind Super 400 Day की स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी, 7.75 फीसदी और 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की इस स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है.

पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम

पंजाब और सिंध बैंक ने भी 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर किया है. बैंक 222 दिन पर ग्राहकों को 7.05 फीसदी, 333 दिन की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस स्कीम की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है.