Home देश यूपीएससी एनडीए-2 के लिए शुरू हुआ आवेदन, 12वीं पास के लिए सेना...

यूपीएससी एनडीए-2 के लिए शुरू हुआ आवेदन, 12वीं पास के लिए सेना में अफसर बनने का मौका

 12वीं के बाद काफी युवक भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो शानदार मौका है. संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी परीक्षा (UPSC NTA 2) II 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 4 जून तक किया जा सकता है.

यूपीएससी एनडीए-2 2024 पास करके भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफसर बना जा सकता है. एनडीए परीक्षा दो स्तर की होती है. सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा आयोजित करता है. इसमें पास होने वालों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाता है.

सेना में 404 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग ने 404 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एनडीए प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी की है. इसके जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के 153वें कोर्स और नौसेना एकेडमी (INA) के 153वें कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

UPSC NDA II 2024 : आवेदन शुल्क

यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. उनके लिए आवेदन फ्री है.

UPSC NDA II 2024 : एनडीए परीक्षा के लिए योग्यता

उम्र सीमा- एनडीए परीक्षा के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए. साथ ही जन्म 2 जनवरी 2006 और 1 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता- आर्मी विंग के लिए किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. जबकि एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए उम्मीदवारों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से पास होना चाहिए.https://upsc.gov.in