Home छत्तीसगढ़ उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लगभग 2 करोड़...

उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लगभग 2 करोड़ रुपये के नवीन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति: मंत्री टंकाराम वर्मा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकाराम वर्मा ने मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के अंतर्गत आने वाले छह धान उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त कंक्रीट चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य ग्राम देवरी, सलोनी, करमदा, रसेड़ा, भरसेला एवं लटुआ के उपार्जन केंद्रों में किया जाएगा, जिसकी प्रति केंद्र लागत 21.80 लाख रुपये के है।

श्री वर्मा ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास हेतु लगभग 2 करोड़ रुपये के नवीन कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान की। इसके अंतर्गत ग्राम सोनपुरी, बोईरडीह, बेमेतरा, धंवई, भाठागांव, सलोनी, देवरी एवं शुक्लाभांठा में प्रत्येक स्थान पर चेक डेम निर्माण हेतु 20-20 लाख रुपये तथा ग्राम बुड़गहन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लगभग 2 करोड़ रुपये के नवीन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कार्य निरंतर जारी है। राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी स्वीकृत कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा और विकास की गति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य और संगीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।

उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लगभग 2 करोड़ रुपये के नवीन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।