Home Uncategorized कर्नाटक भवन में भिड़े सीएम और डिप्टी सीएम के ओएसडी, जूते मारने...

कर्नाटक भवन में भिड़े सीएम और डिप्टी सीएम के ओएसडी, जूते मारने की दी धमकी

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच जहां सीएम पद को लेकर अंदरुनी सियासत तेज है वहीं अब इन दोनों के अधिकारी भी आपस में भिड़ने लगे हैं। दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में तैनात दो अधिकारियों के बीच हाथापाई और जूते मारने तक की नौबत आ गई।

इन दोनों अधिकारियों में से एक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के विशेष कार्य अधिकारी मोहन कुमार हैं जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के विशेष कार्य अधिकारी एच.आंजनेया हैं। इस घटना के संबंध में ए. आंजनेया ने रेजिडेंट कमिश्नर और कर्नाटक के मुख्य सचिव को एक शिकायत भी भेजी है।

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के विशेष कार्य अधिकारी एच आंजनेया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी मोहन कुमार उनके कर्तव्यों में बाधा डाल रहे हैं। मोहन कुमार ने उन्हें जूते उतारकर पीटने तक की धमकी दी है। एच. आंजनेया ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मोहन कुमार सी., सहायक रेजिडेंट कमिश्नर (ग्रेड-2) (एच.के.) रिपोर्टिंग की तिथि से लेकर आज तक मेरे कर्तव्य में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कार्यालय के बाहर सबके सामने अपने जूते उतारकर मुझे पीटने की धमकी दी।

एच. आंजनेया ने लिखा कि मैं एक ग्रुप-बी अधिकारी हूं और माननीय उपमुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं। यदि मेरे साथ कोई दुर्घटना हुई है, तो उसका कारण मोहन कुमार.सी. सहायक आवासीय आयुक्त (ग्रेड-2) (एच.के.) हैं। इतना ही नहीं एच. आंजनेया ने मोहन कुमार की पिछली सेवा पुस्तिका की गहन जांच का भी अनुरोध किया है और वरिष्ठ अधिकारियों के अनादर का आरोप लगाया है।

मोहन कुमार ने लिखा- मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उसकी सेवा अवधि के दौरान विभागीय जांच की जाए, उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जाए, और उनकी जवाबदेही तय की जाए जिन्होंने मुझे अपने जूते उतारकर मुझे पीटने की कसम खाकर मेरे सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाई है।’ मोहन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आंजनेया ने कर्नाटक भवन में महिला कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार किया जिसके चलते उनके आचरण के संबंध में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।

उधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर कहा कि मामले की जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा लगता है कि दोनों अधिकारियों के बीच कुछ हुआ है। मुझे भी इस बारे में शिकायतें मिली हैं। जांच की जाएगी।