झालावाड़। जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत गिर गई है। इस हादसे में अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 17 बच्चे मलबे के नीचे दब गए हैं।
फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। बच्चों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। वहीं घायल बच्चों को मनोहर थाना सीएससी में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की वजह से स्कूल की छत गिर गई, जिससे यह हादसा हो गया।
दरअसल, शुक्रवार को पिपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य जारी था। सुबह छात्र पढ़ने के लिए स्कूल गए हुए थे। इस दौरान भारी बारिश भी हो रही थी। वहीं बारिश की वजह से स्कूल की छत गिर गई। हालांकि हताहतों की सही संख्या की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि तीन छात्रों की मौत हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ की घटना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, झालावाड़ के पिपलोदी में एक स्कूल की छत गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।