Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

ग्रुप कैप्टन श्री शुक्ला ने नासा के एक्सिओम मिशन : 4 में सहभागिता से रचा इतिहास
अंतरिक्ष मिशन से सकुशल लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरीकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (NASA) के एक्सिओम मिशन : 4 की ऐतिहासिक सफलता के बाद पृथ्वी पर सकुशल लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और सम्पूर्ण टीम को बधाई दी है। ग्रुप कैप्टन शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में 18 दिन रहकर पृथ्वी पर मंगलवार को ही वापस आए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु की यह अद्वितीय उपलब्धि भारत ही नहीं, विश्व के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘नया भारत’ तेजी से ‘अंतरिक्ष महाशक्ति’ बनने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री शुक्ला की सकुशल पृथ्वी पर वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से गत 25 जून को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष मिशन के अंतर्गत उड़ान भरी थी। पहली बार भारतीय वायुसेना के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष मिशन में सहभागिता की है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण ले चुके चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं।