इंदौर। लायंस क्लब ऑफ इंदौर अहिल्या का 2025-26 का संस्थापन समारोह होटल साउथ एवेन्यू में सम्पन्न हुआ। सभा का प्रांरभ राष्ट्रगान व ध्वज वंदना के साथ हुआ। संस्थापन अधिकारी GAT एरिया वाईस लीडर लायन कुलभूषण मित्तल द्वारा अध्यक्ष लायन प्रतिभा श्रीवास्तव, सचिव लायन निशा खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष लायन मीना राठौर व कार्यकारिणी सदस्यों को हाथ में अक्षत देकर संकल्प के साथ शपथ दिलवाई गई साथ ही मिशन 1.5 के लिए सदस्यता वृद्धि व लायंस अंतराष्ट्रीय के सेवा उद्देश्यों को पूरा करने हेतु गतिविधियों के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा नये सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और क्लब सलाहकार लायन रश्मि गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन श्वेता खनूजा, डॉ शैलबाला अग्रवाल, सुशीला माथुर, आशा पुराणिक, हेमा शुक्ला, नीलम बत्रा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष लायन प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ष भर की कार्य योजना की जानकारी दी।अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लायन रजनी भंडारी द्वारा किया गया व आभार सचिव निशा खंडेलवाल ने माना।