Home Uncategorized भारतीय हमले से रोने लगा भीखमंगा पाकिस्तान, दुनिया से मांगी लोन की...

भारतीय हमले से रोने लगा भीखमंगा पाकिस्तान, दुनिया से मांगी लोन की भीख

नई दिल्ली। भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पाकिस्तान सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसे भारी नुकसान हुआ है और अब वह अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से नए कर्ज के लिए अपील कर रहा है।

पाक वित्त मंत्रालय ने वर्ल्ड बैंक सहित दुनिया भर के देशों से मदद की गुहार लगाई है और साथ ही अपील की है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोकने में सहयोग करें। शेयर बाजार में भारी गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार डगमगाया, और जनता में भय का माहौल। पाकिस्तान पूरी तरह से रणनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर बैकफुट पर आ गया है।

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से रात में भारत के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट रखा गया। फिलहाल राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर अलर्ट पर हैं। भारत ने उनके तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं और उनका एक पायलट भी पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। इसी तरह गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। वहीं, गुजरात में भी कुछ ड्रोन देखे गए।