Home Uncategorized ऑपरेशन सिंदूर: भारत का बड़ा एक्शन, धुंआ धुंआ हुआ पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का बड़ा एक्शन, धुंआ धुंआ हुआ पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत को उकसाकर पाकिस्ता ने अपनी मुश्किलों को दावत दे डाली। गुरुवार देर रात से पाकिस्तानों हमलों का काउंटर अटैक कर भारत ने अपनी ताकत से पाकिस्तानी सेना से लेकर शीर्ष नेताओं तक हर किसी के पसीने छुड़ा दिए।

पाकिस्तान के कई शहरों को रातभर भारतीय सेना ने धमाकों से दहलाया। पूरे पाकिस्तान में ही ब्लैकआउट हो गया था। इस्लामाबाद हो या फिर लाहौर या फिर कराची कहीं भी शांति नहीं थी। हर जगह सायरनों और धमाकों की आवाज के बीच ही लोगों की रात गुजरी।

इस बीच भारत की ओर से शुक्रवार यानी 9 मई की सुबह 10 बजे एक और बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। दरअसल भारत का विदेश मंत्रालय और सेना की एक जॉइंट कॉन्फ्रेंस होगी। इस वार्ता में पाकिस्तान में हुए रातभर के हमले की जानकारी साझा की जाएगी।

पाकिस्तान की गुस्ताखी की सजा अब उसका क्रिकेट बोर्ड भी भुगत रहा है। भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण पीसीबी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि मौजूदा हालातों में पीएसएल में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी काफी चिंतित बताए जा रहे हैं। डर के माहौल से बाहर निकलकर अपने-अपने घर रवाना होना चाहते हैं।

बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने के कोशिश की। जिसके बाद उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक गिराया। इस कार्रवाई में L-70 गन, Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया।