Home धर्म आज है अक्षय तृतीया, धन और सुख की प्राप्ति के लिए जरूर...

आज है अक्षय तृतीया, धन और सुख की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये उपाय

वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। बता दें कि यह प्रत्येक साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन कोई भी मांगलिक कार्य करना बहुत ही शुभ माना गया है, क्योंकि अक्षय तृतीया का पर्व अबूझ मुहूर्त माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन कुछ ऐसे वास्तु उपाय होते हैं, जिन्हें करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि भी आती है।

अक्षय तृतीया के दिन करें वास्तु उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन घर या दुकान में धन रखने से लिए उत्तर और पूर्व दिशा का चुनाव करें। क्योंकि वास्तु शास्त्र में इस दिशा को धन की दिशा माना गया है। मान्यता है कि इस दिशा में धन रखने से आर्थिक तरक्की में कोई भी बाधा नहीं आती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन घर या फिर कार्यक्षेत्र में अच्छे से मकड़ी के जाले देख लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकड़ी के जाले धन को आने का रास्ता रोक देता है। इसलिए अक्षय तृतीया से पहले इसे अच्छे से साफ कर लें।

अक्षय तृतीया के दिन घर में परिवर्तन करें। यदि आप इस दिन उत्तर दिशा में दर्पण लगाते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही साथ घर में आय और धन की प्राप्ति होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में नल टपकता है तो अक्षय तृतीया के दिन सही करवा लें। मान्यता है कि नल से पानी टपकने का मतलब आपका पैसा पानी की तरह बह रहा है। इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।