नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी में गांव झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके जनसभा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने विद्युत क्षेत्र की 1173 करोड़ की परियोजना के अलावा भारत पेट्रोलियम लिमिटेड की 340 करोड़ के एलपीजी प्लांट का शिलान्यास, 5003 करोड़ की पुनुत्थान वितरण परियोजना समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 10 लाख लाभार्थियों को 4 हजार करोड़ की किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने मधुबनी में सबसे पहले पहलगाम हमले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने पहगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा। पीएम मोदी ने कहा कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। कुछ परिवारजनों का इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड बोलता था कोई मराठी था कोई ओडिया था कोई गुजराती था कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हम सबका दुख एक जैसा है।
पीएम मोदी ने कहा कि, ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुश्साहस किया है पीएम ने कहा कि, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथला से जुड़ा है, बिहार से जुड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार और देश से जुड़े हजारों करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था। उनका दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश में पंचायती राज परिकल्पना के पीछे यही भावना थी। बीते एक दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक नए कदम उठाए गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायतों को मजबूत किया गया है। बीते दशक में दो लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया है। साढ़े पांच लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं। पंचायतों के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि, जीवन-मृत्यु प्रमाणपत्र, भूमि धारण प्रमाणपत्र ऐसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बीता दशक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का दशक रहा है ये आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत कर रहा है। देश के 12 करोड से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा है। ढाई करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचा है। जिन्होंने कभी सोचा नहीं था गैस के चूल्हे पर खाना बनाएंगे उन्हें गैस कनेक्शन मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख और सियाचिन में जहां सामान्य सेवाएं पहुंचाना मुश्किल होती हैं वहां अब 4जी और 5जी मोबाइल कनेक्शन पहुंच गया है ये दिखाता है कि आज देश की प्राथमिकता क्या है।