पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने जारी कर दिया है। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे. इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं। इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को बताया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।
सूत्रों के अनुसार, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है। हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की। हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है। इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं।
इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की सभी फॉर्मेंशन्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। एलओसी और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वे पहले हमले वाली जगह पर भी जाकर स्थिति को देखा। इसके बाद वे सीसीएस की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।