Home छत्तीसगढ़ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) वित्तपोषित, जिला प्रशासन द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं- सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि की निःशुल्क तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर अरूणोदय करीयर इंस्टीट्यूट नाम से कोचिंग संचालन किया जा रहा है। कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षकों की अस्थायी रूप से प्रति कक्षा मानदेय आधार पर अध्यापन कार्य करने हेतु आवेदन 09 अगस्त तक आमंत्रित किया जाता है। जिसका आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में जमा/ प्रेषित कर सकते है। लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त सुबह 11:00 बजे से अरुणोदय करीयर इंस्टीट्यूट में किया गया है। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में संपर्क कर सकते है।