हर साल लाखों युवा सीए परीक्षा देते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट देश के बेस्ट करियर ऑप्शंस में शामिल है. सीए फाउंडेशन व इंटर परीक्षा पास करके हाई पेइंग जॉब हासिल कर सकते हैं. आईसीएआई ने सीए 2024 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल सीए परीक्षा फॉर्म जुलाई में रिलीज किए जाएंगे. आईसीएआई सीए 2024 परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं.
12वीं पास जो भी युवा सीए बनना चाहते हैं, उन्हें पहले सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होगी और फिर सीए इंटर परीक्षा. यह देश के सबसे कठिन कोर्स में शामिल है. सीए परीक्षा पास करने में कई सालों का वक्त भी लग सकता है. लेकिन एक बार बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट करियर सेट हो जाए तो पीछे मुड़कर कभी देखना नहीं पड़ेगा. अगर आप किसी के अंडर में नौकरी करेंगे तो आसानी से लाखों की सैलरी मिलेगी. आप चाहें तो खुद की फर्म भी शुरू कर सकते हैं
CA Exam Date 2024: सीए परीक्षा 2024 शेड्यूल
आईसीएआई ने सीए परीक्षा 2024 का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक सीए फाउंडेशन एग्जाम 13 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, CA Inter Exam 2024 ग्रुप 1 के लिए 12 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19 सितंबर से शुरू होगा. यहां देखिए सीए परीक्षा का पूरा शेड्यूल-
सीए परीक्षा सीए परीक्षा डेट
सीए फाउंडेशन 2024 13, 15, 18, 20 सितंबर 2024
सीए इंटर 2024 ग्रुप 1 12, 14, 17 सितंबर 2024
सीए इंटर 2024 ग्रुप 2 19, 21, 23 सितंबर 2024
CA Foundation, Inter Registration 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षा रजिस्ट्रेशन
सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. इसके लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर रजिस्ट्रेशन डेट व फीस से जुड़ी जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
सीए फॉर्म से जुड़ी डिटेल सीए इंटर सीए फाउंडेशन
ऑनलाइन फॉर्म जारी 07 जुलाई 28 जुलाई
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जुलाई 30 जुलाई
लेट फीस के साथ लास्ट डेट 23 जुलाई 13 अगस्त
सीए फॉर्म करेक्शन विंडो 24 से 26 जुलाई 14 से 16 अगस्त
CA Exam Fees: सीए एग्जाम फॉर्म फीस कितनी है?
सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम की फीस- 1500 रुपये
सीए इंटर कोर्स एग्जाम की फीस (सिंगल ग्रुप, 2 को छोड़कर)- 1500 रुपये
इंटर फीस (दोनों ग्रुप के लिए/ यूनिट 2)- 2700 रुपये