सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. इस साल करीब 38 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े अपडेट्स results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कहां चेक कर पाएंगे?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होते ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर (Digilocker), परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) और उमंग (UMANG) एप्लिकेशन पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह रिजल्ट के साथ ही प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर लें.
किसी भी विद्यार्थी को नहीं मिलेगी डिविजन
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. हर विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए इंटर्नल असेसमेंट के सभी विषयों में भी पास होना जरूरी है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, न ही डिविजन और पर्सेंटज की जानकारी दी जाएगी.