Home देश सांसों पर प्रदूषण का पहरा… दिल्ली-NCR की आबोहवा फिर हुई खराब, कई...

सांसों पर प्रदूषण का पहरा… दिल्ली-NCR की आबोहवा फिर हुई खराब, कई इलाकों में AQI 400 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा-गुरुग्राम में आबोहवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से हल्की फुहारों के चलते एयर क्वालिटी में सुधार दर्ज किया गया था. लेकिन एक बार फिर हवाओं में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 412, अशोक विहार में 405, जहांगीरपुरी में 411, सोनिया विहार में 395 एक्यूआई, श्री अरबिंदो मार्ग पर एक्यूआई 361, सिरिफोर्ट दिल्ली में एक्यूआई 392 और द्वारका सेक्टर-8 में 402 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

वहीं नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 355, सेक्टर-125 में 342, नॉलेज पार्क-III 341, सेक्टर-62 में 368 एक्यूआई दर्ज किया गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे की श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बीते बुधवार को सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 258 दर्ज किया गया जो मंगलवार को सुबह आठ बजे 365 था.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ तथा 450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है. वहीं केंद्र ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III के तहत प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया.

इस फैसले के बाद दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. 2 नवंबर को, केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने चरण-III प्रतिबंध लागू किए, जिसमें गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, खनन और पत्थर तोड़ने का काम बंद करने का निर्देश दिया गया था.