Home देश 5 विमान और 1200 लोगों की वतन वापसी, इजरायल-हमास जंग में भारतीयों...

5 विमान और 1200 लोगों की वतन वापसी, इजरायल-हमास जंग में भारतीयों की स्थिति पर भारत सरकार ने दिया अपडेट

इजरायल-हमास के बीच जारी जंग के मैदान से भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. इजरायल-हमास जंग में अब ततक किसी भी भारतीय नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी और कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 5 विमानों से करीब 1200 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘इजरायल-हमास जंग में किसी भी भारतीय नागरिक के मारे जाने की अभी कोई खबर नहीं है. एक घायल की जानकारी थी, जिसके बारे में पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई थी. ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 5 फ्लाइट में 1200 लोग भारत आ चुके हैं, जिनमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी हम हालात को मॉनिटर कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो और फ्लाइट भेजी जाएंगी. गाजा में 4 भारतयी हैं और 12-13 लोग वेस्ट बैंक में हैं. गाजा से निकालना थोड़ा मुश्किल है और जहां तक जानकारी है के कुछ लोग निकल भी चुके हैं. हम सभी के साथ संपर्क में हैं. लेबनान में रहने वाले भारतीयों के अभी के लिए कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है. अभी हम हालात को मॉनिटर कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, गाजा के अस्पताल पर हमले से वैश्विक स्तर पर रोष फैलने के बीच बृहस्पतिवार को भारत ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत हताहत नागरिकों और मानवीय स्थिति को लेकर चिंतित है. इस सप्ताह अस्पताल पर हुए हमले के संबंध में सवालों पर बागची ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन करने का आग्रह करते हैं.’