Home मध्यप्रदेश मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर में हितग्राहियों को...

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर में हितग्राहियों को सामग्री वितरित की

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के नगर परिषद मानपुर में हितग्राहियों को सामग्री और स्वीकृति-पत्र वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के अंतर्गत 220 आवासीय पट्टे, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पल, साड़ी और पानी की बोतल वितरित कीं।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में क्रांतिकरी बदलाव लाएगी। महिलाओं का जीवन सुखमय हो गया है। योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसों का उपयोग वे घर खर्च व अन्य कार्यों में कर रही हैं। अब घर के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता अथवा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू कनेक्शन हैं, उन्हें 450 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से युवाओं को वाहन फायनेंस कर उन्हें स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूते, चप्पल, पानी की बोतल का वितरण किया जा रहा है, ताकि तेंदूपत्ता संग्राहक बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।