Home छत्तीसगढ़ पं. दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन किसानों के लिये बहुत उपयोगी : कृषि...

पं. दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन किसानों के लिये बहुत उपयोगी : कृषि मंत्री श्री पटेल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान के पं. दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन किसानों के लिये बहुत उपयोगी रहेगा। साथ ही यह प्रशिक्षणार्थियों के लिये भी उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि अतिथि भवन सह छात्रावास का निर्माण 7 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से मार्कफेड द्वारा किया गया है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के किसान हितैषी सरकार किसानों के हित में कल्याणकारी और एतिहासिक फैसले ले रही है। सरकार ने दृढं संकल्पित होकर कार्य किया है, जिसके बेहतर परिणाम सभी के सामने है। आज केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण खेती घाटे के सौदे से उभर कर लाभ का धंधा बनती जा रही है। किसान पुत्र अब परंपरागत खेती के साथ आधुनिक तौर-तरीके भी अपना रहे हैं। साथ ही उद्योग-धंधों की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये मंडी परिसरों में भी भवन बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के और भवनों का निर्माण भी कराएंगे।