Home देश अब भी लोग दबाए बैठे हैं 2,000 रुपये के नोट, कितने नोट...

अब भी लोग दबाए बैठे हैं 2,000 रुपये के नोट, कितने नोट नहीं आए वापस, RBI गर्वनर ने किया खुलासा

2,000 रुपये के नोटों (Rs 2,000 Note) को बैंकों में जमा करवाने या बदलवाने की तारीख भले ही निकल गई हो, परंतु अभी भी 2,000 रुपये के सारे नोट बैंकों में वापस नहीं आए हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि अभी भी मार्केट में ये नोट मौजूद है. भारतीय रिजर्व बैंक का भी मानना है कि 2,000 रुपये के नोट के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये अभी भी लोगों के पास है. 2,000 का नोट बदलने या जमा करने की लास्ट डेट पहले 30 सितंबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 7 अक्टूबर किया गया था. 30 सितंबर तक कुल नोटों में से 87 फीसदी बैंकों में वापस आ चुके थे.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया है कि अब भी 2,000 रुपये के नोट के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये अभी भी लोगों के पास हैं. जमा करने या बदलने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर से अब तक केवल 2 हजार करोड़ रुपये ही रिजर्व बैंक के कार्यालयों में जमा किए गए हैं. सरकार ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. लोगों को इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या बदलवाने को कहा गया था.

आरबीआई को सारे नोट वापस आने की उम्‍मीद
आरबीआई गवर्नर को उम्मीद है कि मार्केट में मौजूद 2,000 रुपये के सारे नोट उसके पास वापस आ जाएंगे. अक्टूबर की शुरुआत में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आ गए हैं.